भोपाल: राज्य सरकार ने तीन हवाई पट्टियों के नवीनीकरण हेतु 20 करोड़ 86 लाख रुपये जारी किये हैं। इनमें सागर स्थित ढाना हवाई पट्टी में रीकारपेंटिंग एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 7 करोड़ 17 लाख रुपये, बालाघाट स्थित बिरवा हवाई पट्टी में रीकारपेंटिंग एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 8 करोड़ 40 लाख रुपये एवं खरगौन स्थित हवाई पट्टी में रीकारपेंटिंग, बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं पोल शिफ्टिंग हेतु 5 करोड़ 29 लाख रुपये विमानन विभाग द्वारा जारी किये गये हैं।