भोपाल: सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट में राज्य के वन विभाग के विरुद्ध अवमानना के 39 प्रकरण चल रहे हैं जिनका वह निराकरण नहीं कर पाया है।
इसी प्रकार, उक्त न्यायालयों में वन विभाग से संबंधित कुल प्रकरण 2 हजार 772 लंबित हैं जिनमें से 2 हजार 696 प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं तथा 2 हजार 435 प्रकरणों में जवाबदावा न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।
491 प्रकरणों में न्यायालय का निर्णय आ चुका है जिनमें से 119 प्रकरणों के न्यायालयीन निर्णयों का पालन किया जा चुका है। 41 प्रकरण ऐसे हैं जिनमें न्यायालयीन निर्णयों के विरुद्ध अपील की गई है।