Lift Accident: ग्रेटर नोएडा में 4 और मौत, निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से अब तक 8 लोगों की गई जान


स्टोरी हाइलाइट्स

Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट गिरने के मामले में जिला प्रशासन ने निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया, साथ ही कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.

Greater Noida Lift Accident: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके में शुक्रवार (15 सितंबर) को निर्माणाधीन सोसायटी आम्रपाली ड्रीम वैली के निर्माण स्थल पर हुई लिफ्ट दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, अब ताज़ा जानकारी के मुताबिक, हादसे में गंभीर रूप से घायल चार और लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. फ़िलहाल, मृतकों के परिजनों को मुआवजे देने का ऐलान किया गया है.

एक की हालत अभी भी गंभीर-

दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में कल एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिर गई. जिसमें अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. इन मृतकों में से चार लोगों की मौत आज इलाज के दौरान हुई. जबकि, एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. चार लोगों ने कल ही मौके पर दम तोड़ दिया था.

कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज-

इस हादसे के बाद प्रशासन ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के जीएम समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ये हादसा उस वक्त हुआ जब बिसरख इलाके में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसायटी की निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक गिर गई थी. हादसे के समय लिफ्ट में 9 लोग सवार थे.

मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान-

इस हादसे के बाद मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया है. गौतमबुद्धनगर के डीएम ने बताया कि हादसे में मरने वालों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.