भोपाल: प्रदेश में आगामी 1 जुलाई से 53 नये प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किये जायेंगे। यह जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की एक समीक्षा बैठक के दौरान दी गई है। इसके अलावा, राज्य में सागर, खरगोन एवं गुना में भी तीन नये विश्वविद्यालय प्रारंभ किये जायेंगे।
बैठक में निर्देश दिये गये कि उक्त पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों में कम से कम 1 से 5 नये रोजगारोन्मुखी/व्यावसायिक कोर्स भी आरंभ किये जायें।
इन कॉलेजों के विद्यार्थियों को रियायती दरों पर पुस्तकें उपलब्ध कराने हेतु मप्र हिन्दी ग्रंथ अकादमी बुक कार्नर स्थापित किये जायें तथा कोर्स के साथ-साथ भारतीय ज्ञान परंपरा संबंधी समस्त प्रकार की पुस्तकों का समावेश हो।
इन एक्सीलेंस कॉलेजों में शैक्षणिक/अशैक्षणिक/छात्रों की उपस्थिति सार्थक एप से सुनिश्चित की जाये। इसके अलावा, गुजरात के शहरों की जानकारी का समावेश करते हुये प्रदेश में समरस छात्रावास के निर्माण हेतु पीपीटी, मुख्य सचिव के अवलोकनार्थ तैयार की जाये।