वनाधिकार पत्रधारकों को दिये 61 हजार पीएम आवास


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

वनाधिकार पत्रधारकों को 61 हजार 54 पीएम आवास मंजूर किये गये हैं जबकि सिंचाई हेतु 55 हजार 357 कपिल धारा कूप निर्माण स्वीकृत किये गये हैं..!!

भोपाल: प्रदेश के वनों में वनाधिकार कानून के तहत वन भूमि के पट्टाधारकों को राज्य सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया है। वनाधिकार पत्रधारकों को 61 हजार 54 पीएम आवास मंजूर किये गये हैं जबकि सिंचाई हेतु 55 हजार 357 कपिल धारा कूप निर्माण स्वीकृत किये गये हैं। 

इसी प्रकार, भूमि सुधार अंतर्गत भूमि शिल्प/मेढ़ बंधान/भूमि समतलीकरण के 58 हजार 796 प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। सिंचाई हेतु विद्युत/डीजल पम्प एवं पाइप लाइन के 24 हजार 366 प्रकरण मंजूर किये गये हैं। इसके अलावा, 1 लाख 86 हजार 131 मामलों में पीएम किसान सम्मान निधि मंजूर की गई है जबकि 21 हजार 514 किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये गये हैं।