भोपाल: प्रदेश की महाकाल नगरी उज्जैन में वर्ष 2028 के सिंहस्थ के लिये अयोध्या एयरपोर्ट से भी बड़ा रनवे बनेगा। मप्र में भी यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। इसकी लम्बाई 3600 मीटर होगी। इसमें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी संचालित हो सकेगी। इसके लिये राज्य सरकार ने कार्य योजना तैयार कर ली है तथा इसकी कुल लागत 750 करोड़ रुपये आंकी गई है।
उज्जैन का हवाई अड्डा दताना में है तथा इसे भारत सरकार के एयरपोर्ट अथारिटी आफ इण्डिया को सौंपने के लिये केंद्र से पत्राचार चल रहा है। एएआई ने उज्जैन में सर्वे भी किया है। यदि एएआई इसका निर्माण कार्य अपने हाथ में नहीं लेता है तो राज्य सरकार इसे बनाएगी।