अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी में क्रिकेट स्टार्स का मेला, धोनी समेत इन सितारों ने की शिरकत


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां कर रही शिरकत..!!

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में शुक्रवार से शुरू हो चुकी हैं। प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां शिरकत कर रही हैं। बॉलीवुड-हॉलीवुड से लेकर खेल और उद्योग जगत के मशहूर नाम शामिल हैं। 

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ शुक्रवार को गुजरात के जामनगर पहुंचे, जहां वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग उत्सव में शामिल हो रहे हैं। 

इनके अलावा ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या सूर्यकुमार यादव, जहीर खान, ड्वेन ब्रावो और ट्रेंट बोल्ट सरीखे प्लेयर्स कई वर्तमान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स फंक्शन में नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन वीआईपी मेहमानों की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हैं।

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और बड़े बेटे आकाश अंबानी आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस के मालिक हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार टूर्नामेंट जीता है। नीता अम्बानी की IPL में सक्रियता उनके बेटे की शादी में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी में नज़र आ रही है।