भोपाल: मप्र के पालपूर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसे विदेशी चीतों को अब जल्द खुले जंगल में छोड़ा जायेगा। ये चीते खुले जंगल में दूर-दूर तक चले जाते हैं और इनके कहीं आने-जाने की कोई सीमा नहीं है। इन चीतों के समीपस्थ दो अन्य राज्यों राजस्थान एवं उप्र के जंगलों में भी जाने की संभावना है, क्योंकि ये राज्य कूनो से सटे हुये हैं। इसलिये केंद्र सरकार के निर्देश पर मप्र सरकार एक संयुक्त अंतराज्यीय समिति गठित करने जा रही है। इस समिति में तीनों राज्यों के उच्च अधिकारी शामिल रहेंगे।
दरअसल, अन्य राज्य की सीमा में चीते के जाने पर उसके उचित प्रबंधन के लिये केंद्र सरकार ही निर्देश दे सकती है, इसलिये यह संयुक्त समिति बनाई जा रही है। समिति बनने के बाद चीतों के प्रबंधन के लिये एसओपी बनाई जायेगी ताकि उनकी सुरक्षा रहे और उनसे अन्य व्यक्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। चीतों के खुले में विचरण करने के लिए, मप्र के कूनो नेशनल पार्क और समीपस्थ राजस्थान और उप्र के 27 वन प्रभागों के बीच चीता कॉरिडोर बनाया जा रहा है।