पेट से साढ़े तीन किलो की निकली गांठ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

युवक चार साल से पेट में गठान होने से पीड़ित था..!!

भोपाल: राजधानी के एक 28 वर्षीय के पेट से करीब साढ़े तीन किलो की गठान निकालकर डॉक्टरों की टीम ने उसे लगातार दर्द व अन्य तकलीफों से राहत दिलाई है। यह युवक चार साल से पेट में गठान होने से पीड़ित था। 

ट्रिनिटी मल्टीस्टीस्पीलिटी हॉस्पिटल में डॉ स्नेहा निनामा से परामर्श के बाद पेट में करीब साढ़े तीन किलो की गठान पायी गई। जो अंदरूनी तौर पर काफी फैली हुई थी। इसने आँतो एवं किडनी की नली को जकड़ा हुआ था, इससे मरीज की किडनी में सूजन बढ़ रही थी। 

ऑपरेशन में डॉ अंकुर पाठक, डॉ स्नेहा निनामा (सर्जन), डॉ ज्योति प्रहलंगनी (एनेस्थेटिस्ट) और गौरीशंकर, शामिल थे। सर्जरी में दो घंटे में इस जटिल सर्जरी को पूर्ण किया गया। सर्जरी के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है।