भोपाल: राज्य के उच्च शिक्षा आयुक्त ने प्रदेश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों एवं परीक्षा नियंत्रकों से आग्रह किया है कि समाज में इन्फरमेशन टेक्नॉलाजी के बढ़ते हुये अनुप्रयोगों एवं आवश्यक्ता को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक विवि में 500 कंप्यूटर की आधुनिक प्रयोगशाला स्थापित की जाये जो 24 घण्टे सातों दिन की तर्ज पर सभी विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध हो ताकि विद्यार्थियों की गुणवत्ता एवं कौशल में वृध्दि हो सके।
इसके अलावा, कुल सचिवों से कहा गया है कि वे कार्य में सुविधा, तीव्रता एवं पारदर्शिता हेतु परस्पर बैठक कर यूनिवर्सिटी मॉनिटरिंग सिस्टम का साफ्टवेयर तैयार करें। इसी तरह विवि द्वारा मान्यता एवं संबध्दता का साफ्टवेयर भी तैयार किया जाये।
बनेंगे शैक्षणिक उडऩ दस्ते :
उच्च शिक्षा आयुक्त ने कुल सचिवों से कहा है कि विवि स्तर पर शैक्षणिक उडऩदस्ता को पुन: तैयार करें और यह उडऩदस्ता विवि के क्षेत्र में आने वाले कालेजों का माह में एक बार पूर्व सूचना देकर भ्रमण करें. जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता का उन्नयन हो सके एवं समस्याओं का समाधान हो। भ्रमण का उद्देश्य सकारात्मक हो।