उमरिया जिले की अंतरिया जलाशय योजना में गंभीर अनियमितताओं की जांच हेतु दल गठित


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

जलाशय योजना के निर्माण में गंभीर अनियमितता की शिकायत हेतु एक जांच दल गठित किया है..!!

भोपाल: राज्य के ईएनसी जल संसाधन ने उमरिया जिले की अंतरिया जलाशय योजना के निर्माण में तत्कालीन कार्यपालन यंत्री बी. के. सिंह द्वारा की गई गंभीर अनियमितता की शिकायत हेतु एक जांच दल गठित किया है। जांच दल में प्रभारी मुख्य अभियंता गंगा कछार रीवा ए. के.डेहरिया तथा प्रभारी अधीक्षण यंत्री बाण सागर नहर मंडल रीवा मनोज कुमार तिवारी नियुक्त किये गये हैं। 

जांच दल से कहा गया है कि वह मय फोटो के जांच रिपोर्ट सात दिन के अंदर प्रस्तुत करें। इस अनियमितता की शिकायत विंध्य जनता पार्टी उमरिया के राजकुमार बेगा ने की है।