एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल से नौ प्रकार के प्रमाण-पत्रों लेने के लिये अब आधार सत्यापन जरुरी होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

प्रमाण-पत्रों के लिये आवेदक के आधार का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण ईकेवायसी द्वारा किया जायेगा..!!

भोपाल: राज्य के लोक सेवा प्रबंधन विभाग ने एमपी ई-डिस्ट्रिक पोर्टल से नौ प्रकार के ऑनलाईन प्रमाण-पत्र लेने के लिये आधार सत्यापन जरुरी कर दिया है।

ये नौ प्रमाण-पत्र हैं : 

- कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र। 

- कानूनी बाध्यता के कारण आय पमाण-पत्र। 

- अजाजजा जाति प्रमाण-पत्र। 

- ओबीसी जाति प्रमाण-पत्र। 

- विमूक्त, घुमक्कड़ एवं अर्ध घुमुक्कड़ जाति प्रमाण-पत्र। 

- मृतक के परिवार के सदस्य के आवेदन पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिलिपि। चालू खसरा/खतौनी की प्रतिलिपि। 

- चालू नक्शा की प्रतिलिपि। 

- भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का प्रथम बार प्रदाय। 

- अब इन प्रमाण-पत्रों के लिये आवेदक के आधार का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण ईकेवायसी द्वारा किया जायेगा।