जल संसाधन विभाग के तीन अफसरों की सीआर से प्रतिकूल टिप्पणी हटाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के तीन अफसरों की सीआर यानि गोपनीय प्रतिवेदन में दर्ज प्रतिकूल टिप्पणी को हटा दिया है..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग के तीन अफसरों की सीआर यानि गोपनीय प्रतिवेदन में दर्ज प्रतिकूल टिप्पणी को हटा दिया है। इनमें नर्मदा विकास संभाग क्रमांक-32 बड़वाह जिला खरगौन के सहायक यंत्री डीके बिजोरिया सीआर में समीक्षक अधिकारी ने प्रतिकूल 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि के लिये टिप्पणी लिखी थी कि राजस्व रिकार्ड संधारण करने में सुधार एवं राजस्व प्राप्ति लक्ष्यानुसार नहीं है। 

इसी प्रकार, लाईट, मशीनरी एवं विद्युत यांत्रिकी अनुविभाग खंडवा में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी जय प्रकाश वर्मा की सीआर में 3 सितंबर 2021 से 31 मार्च 2022 की अवधि हेतु टिप्पणी लिखी गई थी कि अधिकारी का कार्यों के प्रति समर्पण बहुत कम है। 

इसके अलावा, लाईट, मशीनरी एवं विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग खरगौन में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी सुश्री चैरी वर्मा की सीआर में 3 सितंबर 2021 से 31 मार्च 2022 की अवधि हेतु टिप्पणी लिखी गई थी कि अधिकारी में कार्यों के प्रति समर्पण एवं रुचि की आवश्यकता है। 

उक्त तीनों अधिकारियों ने राज्य शासन के समक्ष अभ्यावेदन दिया जिस पर उनसे जवाब लिये गये जिसमें उन्होंने पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने की बात कही गई। इस पर राज्य शासन ने उनके खिलाफ सीआर में दर्ज प्रतिकूल टिपपणियों को विलोपित कर उनकी सीआर सुधार दी है।