आठ माह बाद वन राज्य मंत्री को मिले अधिकार


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अहिरवार ने 25 दिसम्बर 2023 को राज्य मंत्री पद की शपथ ली थी और 30 दिसम्बर 2023 को उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग के राज्य मंत्री पद का प्रभार दिया गया था..!!

भोपाल: आठ माह बाद वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार को वन विभाग में अधिकार प्रदान किये गये हैं। पिछले वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने उन्हें ये अधिकार नहीं दिये थे परन्तु नये वन मंत्री राम निवास रावत ने ये अधिकार दे दिये हैं। अहिरवार ने 25 दिसम्बर 2023 को राज्य मंत्री पद की शपथ ली थी और 30 दिसम्बर 2023 को उन्हें वन एवं पर्यावरण विभाग के राज्य मंत्री पद का प्रभार दिया गया था।

आठ माह बाद अब वन विभाग के सचिव अतुल मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार को वन विभाग में ये अधिकार रहेंगे : एक, विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की स्थापना संबंधी कार्य। दो, विभागीय वनरक्षक एवं वनपाल के स्थानांतरण पर प्रतिबंध अवधि शिथिल होने पर उनके अनुमोदन उपरांत विभाग द्वारा स्थानांतरण संबंधी कार्य। तीन, विधानसभा से संबंधित विभागीय कार्य।