सभी विधायकों को अपना सम्पत्ति विवरण 30 जून तक विधानसभा में देना होगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इसके लिये विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने पत्रक जारी कर दिया है..!!

भोपाल: राज्य के सभी विधायकों को आगामी 30 जून तक अपनी एवं परिवार के आश्रितों की सम्पत्ति का विवरण विधानसभा सचिवालय को देना होगा जिसे वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। इसके लिये विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने पत्रक जारी कर दिया है।

पत्रक में कहा गया है कि  दिसम्बर 2019 के विधानसभा सत्र में यह संकल्प पारित किया गया था कि मप्र विधानसभा का प्रत्येक सदस्य स्वयं की तथा परिवार के आश्रित सदस्यों की आस्तियों तथा दायित्वों का विवरण, चुनाव में उम्मीदवार द्वारा जानकारी देने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अथवा चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा प्रमाणित वार्षिक विवरणी के रूप में, दिनांक 31 मार्च की स्थिति में, प्रति वर्ष 30 जून तक प्रमुख सचिव विधानसभा को प्रस्तुत करेगा। इसी संकल्प के पालन में यह पत्रक जारी किया गया है तथा इसमें हर साल ऐसी जानकारी देने के लिये भी कहा गया है।