भोपाल: प्रदेश में मां नर्मदा के किनारे स्थित बसे सभी गांवों को पंचायत विभाग द्वारा पूर्णतया खुले में शौच करने से मुक्त कर दिया है।
राज्य सरकार के एमपी रोजगार पोर्टल पर 31 मई 2024 तक कुल 25 लाख 82 हजार 759 बेरोजगार दर्ज थे। इनमें से रोजगार कार्यालयों के माध्यम से निजी क्षेत्र में 2 लाख 32 हजार 295 आवेदकों को ऑफर लेटर प्रदाय किये गये।
मई 2024 की स्थिति में रोजगार पोर्टल पर 25 लाख 30 हजार 742 शिक्षित एवं 52 हजार 17 अशिक्षित बेरोजगार दर्ज थे। इनमें 9 लाख 92 हजार 189 महिलायें एवं 15 लाख 90 हजार 387 पुरुष आवेदक शामिल हैं।