वन भवन के बेचे गए तीनों फ्लोर वापस होंगे, वित्त विभाग ने दी हरी झंडी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

ये तीन फ्लोर करीब साठ करोड़ रुपये में तीन सरकारी संस्थाओं को बेचे गये थे..!!

भोपाल: राजधानी के तुलसी नगर में स्थित नये वन भवन मुख्यालय के बेचे गये तीन फ्लोर अब वापस होंगे। इसके लिये वित्त विभाग ने सहमति प्रदान कर दी है। ये तीन फ्लोर करीब साठ करोड़ रुपये में तीन सरकारी संस्थाओं को बेचे गये थे। पिछली शिवराज सरकार के समय तत्कालीन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने वन भवन की लागत करीब 182 करोड़ रुपये आने पर, इस लागत की वसूली हेतु इसके तीन फ्लोर सरकारी संस्थाओं को बेचने का निर्णय केबिनेट से करा लिया था। जबकि वन विभाग के अफसर यह नहीं चाहते थे क्योंकि उनके कई कार्यालय भोपाल में ही बाहर किराये पर चल रहे हैं और वे इन्हें वन भवन में ही स्थानांतरित कराना चाहते थे। 

अगस्त 2023 में वन भवन के लोकार्पण के समय तत्कालीन सीएम शिवराज ने घोषणा भी कर दी थी कि बेचे गये ये तीन फ्लोर वापस किये जायेंगे लेकिन तत्कालीन मुख्य सचिव बैंस ने इस घोषणा को पूरा नहीं होने दिया था। दरअसल राज्य शासन के आदेश दिनांक 12 जुलाई 2021 से वन भवन के ई-ब्लॉक को कर्मकार कल्याण मण्डल, इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड तथा स्टेट माईनिंग कार्पोरेशन को बेच दिया गया था और इसकी रजिस्ट्री भी करा दी थी। इससे वन विभाग के तीन कार्यालय राज्य जैव विविधता बोर्ड, राज्य बांस मिशन एवं बांस बोर्ड एवं राज्य ईको पर्यटन विकास बोर्ड कार्यालय वन भवन में शिफ्ट नहीं हो सके थे और बाहर ही किराये पर चल रहे हैं।