अमरवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, कमलनाथ और नकुलनाथ ने बनाई दूरी, बीजेपी ने कसा तंज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

यहां से बीजेपी ने कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है..!!

Amarwara by-election: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। यहां से बीजेपी ने कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने धीरे नशा इनावती को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

कांग्रेस प्रत्याशी ने गुरुवार 20 जून को अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मौजूद रहे। लेकिन पूर्व सीएम कमल नाथ और उनके बेटे नकुलनाथ नजर नहीं आए। इस बात पर चुटकी लेते हुए बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिये कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली से कमलनाथ जी और नकुलनाथ ने बनायी दूरी.... दोनों रहे नदारद.... इनके साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े नेता गण भी रहे ग़ायब... आख़िर परिणाम सभी को पता जो है, भाजपा की यहाँ से भी ऐतिहासिक विजय होगी।

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो गई है। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 21 जून है। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। जबकि 26 जून नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग ने अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख 10 जुलाई तय की है। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।