शाह का चुनावी रोडमैप फायनल, तीन फार्मूले से मैदान मारने की तैयारी


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

शाह ने प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के फीडबैक पर तैयार की भविष्य की रणनीति

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में हैं। देर शाम भोपाल पहुंचे अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय में  प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के फीडबैक पर भविष्य की रणनीति तैयार की। बताया जा रहा है कि बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए तीन बड़े फार्मूले तय कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पार्टी का चुनावी रोडमैप अब लगभग तय माना जा रहा है।

पहला फार्मूला पार्टी में साइडलाइन चल रहे नेताओं को मेनस्ट्रीम में लाने का है। पार्टी इन नेताओं के अनुभव का लाभ चुनाव में उठाना चाहती है। इससे दो फायदे होंगे एक तो असंतुष्ट नेताओं की नाराज़गी दूर होगी साथ हे वे चुनाव में सक्रिय भूमिका में भी नज़र आएंगे। इससे युवा टीम को मार्गदर्शन भी मिल सकेगा।

दूसरा फार्मूला एंटी इंकम्बेंसी को थामने के लिए बड़ी संख्या में टिकट काटे जाने का है। गुजरात में यह फार्मूला बेहद सफल रहा था। उसी तर्ज़ पर प्रदेश में करीब 50 टिकट काटे जाना तय दिखाई दे रहा है। इन विधानसभा सीटों पर पार्टी नए चेहरों को मौका देगी। टिकट काटे जाने के बाद सामने आने वाले असंतोष से निपटने की भी बैठक में चर्चा हुई। डैमेज कंट्रोल का जिम्मा उमा भारती और कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेता संभालेंगे।

तीसरा फार्मूला क्षेत्रवार मॉनिटरिंग का है। अमित शाह ने मालवा-निमाड़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, विंध्य, महाकौशल और मध्य क्षेत्र की अलग-अलग नेताओं के साथ समीक्षा के बाद कमजोर क्षेत्रों पर ख़ास रणनीति के तहत चुनाव में उतरने की योजना पर काम करने का मन्त्र दिया। बताया जा रहा है कि ग्वालियर-चंबल को लेकर पार्टी को मिले फीडबैक पर भी शाह ने बैठक में चर्चा की।

बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव , प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे।