प्रदेश के चार शासकीय सेवकों के लिये कोयम्बटूर में लगेगा आनंद शिविर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में ईशा फाउंडेशन के तहत 25 जुलाई से 28 जुलाई तक आनंद शिविर लगेगा..!!

भोपाल: प्रदेश के शासकीय सेवकों के लिये इस बार तमिलनाडु के कोयम्बटूर में ईशा फाउंडेशन के तहत 25 जुलाई से 28 जुलाई तक आनंद शिविर लगेगा। इसकी सूचना राज्य आनंद संस्थान ने सभी विभागों को जारी कर दी है। 

सूचना में कहा गया है कि शासकीय सेवक अपने सक्षम अधिकारी से अनुमति लेकर इस शिविर में भाग लेने के लिये ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं तथा शिविर का व्यय राज्य आनंद संस्थान वहन करेगा। सूचना में कहा गया है कि इस शिविर में भाग लेना आन ड्यूटी माना जायेगा।