नाराज वन मंत्री ने कूनो डीएफओ को हटाने के दिए आदेश


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

अखिल भारतीय सेवा के डीएफओ को हटाने के लिये वन मंत्री सशक्त नहीं हैं..!!

भोपाल: प्रदेश के चीता रहवास स्थल पालपुर कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ आर तिरुपुरल से वन मंत्री रामनिवास रावत नाराज चल रहे हैं तथा उन्होंने इसे हटाने के आदेश दिये हैं। उनके आदेश पर वन विभाग आदेश प्रस्ताव तैयार कर रहा है। हालांकि अखिल भारतीय सेवा के डीएफओ को हटाने के लिये वन मंत्री सशक्त नहीं हैं तथा वन विभाग को इसके लिये सीएम-सीएस समन्वय में जाकर का अनुमोदन लेना होगा और इसके बाद तबादला बोर्ड की मंजूरी भी लगेगी। 

उल्लेखनीय है कि कूनो पार्क श्योपुर जिले में ही आता है और वन मंत्री भी इसी जिले के हैं। यहां चल रहे चीता प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग भी केंद्र सरकार की स्टीयरिंग कमेटी करती है। ऐसे में कूनो डीएफओ को वन मंत्री की मंशा अनुसार हटाने में कई दिक्कतें हैं।