भोपाल: मप्र आईएफएस एसोसिएशन की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एपीसीसीएफ आईटी बीएस अन्नागिरी का चयन सर्वानुमति से किया गया। वर्तमान अध्यक्ष एवं पीसीसीएफ वन्य प्राणी डॉ अतुल श्रीवास्तव 30 जून को सेवानिवृत हो रहें है। इसके अलावा एपीसीसीएफ भू-प्रबंध एच एस मोहन्ता को उपाध्यक्ष, रितेश सरोठिया सचिव, वन संरक्षक भोपाल आलोक पाठक को कोषाध्यक्ष एवं सह सचिव संचालक वन बिहार मीना अवधेश कुमार शिव कुमार को बनाया गया।
एपीसीसीएफ डॉ समीता राजोरा और एपीसीसीएफ पुरुषोत्तम धीमान कार्यकारिणी के सदस्य बनाए गए। चुनाव की कार्यवाही भारतीय वन सेवा संघ के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पीसीसीएफ सत्यानंद द्वारा संपन्न की गई।