भोपाल: राज्य सरकार के विमानन विभाग ने नया स्टेट जेट प्लेन खरीदने के लिये कनाडा की मॉन्ट्रियल स्थित विमान निर्माता कंपनी बोम्बरडियर के प्लेन चेलेन्जर 3500 हेतु लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस यानी स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है। इस लेटर में कहा गया है कि कंपनी नब्बे दिन के अंदर एग्रीमेंट करे। संभवतया एक पखवाड़े के अंदर कंपनी एग्रीमेंट कर लेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने अपना नया स्टेट जेट प्लेन क्रय करने के लिये बुलाये टेण्डर में कनाडा की मॉन्ट्रियल स्थित विमान निर्माता कंपनी बोम्बरडियर के प्लेन चेलेन्जर 3500 की दर कम होने से मंजूरी दी है।
चैलेंजर 3500 की दर 245 करोड़ रुपये है। इस प्लेन की मूल लागत 233 करोड़ 98 लाख रुपये, एक साल के लिये पायलट उपलब्ध कराने का शुल्क 7 करोड़ 10 लाख रुपये तथा प्लेन का एक साल तक मेन्टीनेंस करने का शुल्क 4 करोड़ 17 लाख रुपये बताया गया है जिससे इसकी कुल लागत 245 करोड़ रुपये है जो डॉलर में 2 करोड़ 93 लाख 57 हजार 808 है। इस प्लेन की सीटिंग केपेसिटी 8 प्लस टु है यानी प्लेन में 8 यात्री बैठ सकेंगे एवं दो पायलट रहेंगे। कंपनी एग्रीमेंट के बाद 20 माह में इसे तैयार कर डिलीवरी करने का वायदा किया हुआ है।
ज्ञातव्य है कि पिछला स्टेट प्लेन प्रापुलर वाला किंग एयर बी-250 अमेरिका की कंपनी टेक्स्ट्रॉन से 61 लाख 75 हजार यूएस डॉलर में खरीदा गया था जो 6 मई 2021 को ग्वालियर में लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और तब से वहीं ग्राउण्ड पड़ा हुआ है क्योंकि अब इसको मरम्मत कर नहीं उड़ाया जा सकता है।