भोपाल: राज्य के वन विभाग ने पेंच टाईगर रिजर्व के कोर एरिया से बफर क्षेत्र में 300 चीतल ट्रांसलोकेट यानी शिफ्ट करने की अनुमति प्रदान कर दी है। अब वन्यप्राणाी शाखा से पेंच टाईगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को उक्त चीतल शिफ्ट करने के आदेश जारी किये जायेंगे।
कोर एरिया से शिफ्ट किये जाने वाले तीन सौ चीतलों में से 200 चीतल पेंच टाईगर रिजर्व के रुखड़ बफर क्षेत्र में भेजे जायेंगे जबकि 100 चीतल अरी बफर क्षेत्र में भेजे जायेंगे। इससे बफर क्षेत्र में जैविक संतुलन बना रहेगा तथा बफर क्षेत्र में आने-जाने वाले बाघों को भोजन भी उपलब्ध हो सकेगा।