बिजली विभाग की मनमानी बनी रहवासियों की परेशानी, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम


Image Credit : X

सरकार की व्यवस्थाएं आम लोगों की सुविधा के लिए होती हैं। लेकिन जब ये व्यवस्थाएं जब आम लोगों के लिए सरदर्द बन जाती है, तो कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिलता है। ताज़ा खबर भोपाल के वार्ड नंबर 74 के खेजडा स्थित राधा कृष्ण पुरम कॉलोनी से सामने आई है। जहां रहवासियों ने बिजली विभाग की मनमानी के चलते चक्का जाम किया।

गुस्साए लोगों बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़क पर धरना देकर बैठे गए। दरअसल हुआ यूं, कि बिजली विभाग यहां के लोगों पर अस्थाई की जगह स्थाई बिजली कनेक्शन लेने का दबाव बना रहा है। और कनेक्शन देने के एवज में हर घर से 1 लाख रुपए भी मांगे जा रहे हैं।

इसी के चलते विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद लोगों ने कॉलोनी के बाहर की सड़क पर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को उठाने प्रयास किया, बाबजूद इसके लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए।