मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बोलेरो से रौंदकर ASI की हत्या के सनसनीखेज मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाये हैं। कमलनाथ ने ASI नरेश शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते हौसले पर चिंता जताई है।
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि छिंदवाड़ा में डीजल भराकर भाग रहे वाहन को रोकने के दौरान एएसआई श्री नरेश शर्मा को जीप से कुचलकर मारने की घटना से स्तब्ध हूँ, विचलित हूँ और अपराधियों के बढ़ते हौसले से चिंतित हूँ।
साथ ही उन्होंने एएसआई नरेश शर्मा की शहादत को नमन करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की माटी के सच्चे सपूत जाँबाज़ के परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
बता दें कि मृतक ASI नरेश शर्मा छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाने में तैनात थे। SP विनायक वर्मा के मुताबिक, ASI को डायल-100 के जरिए सूचना मिली थी कि बोलेरो ड्राइवर परासिया में न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा है। पंप पर भी उसने किसी को चोट पहुंचाई है। इतना सुनकर थाने के सामने ASI चेकपॉइंट लगाकर बोलेरो को रोकने के लिए खड़े हो गए थे।
चेकपॉइंट देखते ही आरोपी ड्राइवर ने बोलेरो की स्पीड बढ़ा दी और ASI को रौंदते हुए भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे 60 किलोमीटर दूर से पकड़ा। इधर, गंभीर हालत में ASI को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। ASI नरसिंहपुर जिले के सिंगपुर गांव के रहने वाले थे। डेढ़ साल पहले ही उनका छिंदवाड़ा तबादला हुआ था।
आरोपी ड्राइवर लोकजीत सिंह के खिलाफ धारा 307 में केस दर्ज किया गया। बाद में 302 की धारा का इजाफा किया गया है। ड्राइवर गाडरवारा (नरसिंहपुर) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे में था। बताया जा रहा है कि आरोपी बोलेरो चालक ने न्यूटन घाट पर भी कुछ लोगों को टक्कर मारी थी।