अटल भूजल योजना: तीन विकासखण्डों में भूजल स्तर बढ़ा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

विगत 3 वर्षों के भूजल स्तर के आंकड़ों के आधार पर 3 विकासखण्डों क्रमश: बल्देवगढ़, पलेरा एवं निवाड़ी के भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है..!!

भोपाल: राज्य स्तरीय अंतर्विभागीय स्टीयरिंग कमेटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, विगत 3 वर्षों के भूजल स्तर के आंकड़ों के आधार पर 3 विकासखण्डों क्रमश: बल्देवगढ़, पलेरा एवं निवाड़ी के भूजल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सागर संभाग के 6 जिलों के 9 विकासखण्डों यथा सागर, पथरिया, छतरपुर, नौगांव, राजनगर, अजयगढ़, पलेरा, बल्देवगढ़ एवं निवाड़ी जिनमें 670 ग्राम पंचायतों के कुल 1216 ग्राम शामिल हैं, में अटल भूजल योजना वर्ष 2020 से संचालित की जा रही है जो वर्ष 2025 तक चलना है। इसमें सात विभागों को टास्क दिया गया है जिनमें शामिल हैं : जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी, वन, पंचायत, पीएचई एवं मछली पालन।

इस योजना में अब तक 295 करोड़ 87 लाख रुपये के लक्ष्य के विरुध्द 123 करोड़ 71 लाख रुपये व्यय किये गये हैं। इस योजना के तहत वर्षा जल का कुओं, तालाबों आदि में संचय कर भूजल की मात्रा बढ़ाई जाती है। योजना में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को पीएचई विभाग द्वारा पीजोमीटर, डिजिटल वाटर लेवल रिकॉर्डर एवं वाटर क्वालिटी टेस्टिंग किट हस्तांतरित की जा चुकी है।