भोपाल: प्रदेश के पांच सरकारी विश्वविद्यालयों में एविएशन कोर्स पढ़ाया जाएगा। इसके लिये राज्य के उच्च शिक्षा आयुक्त ने इन पांचों विविच के कुल सचिवों को निर्देश जारी कर दिये हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि देवी अहिल्या विवि इंदौर और विक्रम विवि उज्जैन में 7 दिवस का ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट कोर्स कराया जायेगा जबकि बरकतउल्ला विवि भोपाल, देवी अहिल्या विवि इंदौर, जीवाजी विवि ग्वालियर, विक्रम विवि उज्जैन एवं रानी दुर्गावती विवि जबलपुर में 4 वर्षीय बीएससी एविएशन कोर्स पढ़ाया जायेगा।
इसी प्रकार, बरकतउल्ला विवि भोपाल एवं देवी अहिल्या विवि इंदौर में 4 वर्षीय बीबीए एविएशन मैनेजमेंट कोर्स पढ़ाया जाएगा और देवी अहिल्या विवि इंदौर में 1 वर्ष कोर्स एवं छह माह प्रेक्टिकल वाला एविएशन सिक्योरिटी एवं एयरपोर्ट ऑपरेशन कोर्स पढ़ाया जाएगा। उक्त कोर्स के क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए रिटायर्ड एयर वाईस मार्शल डा. पीके श्रीवास्तव से अनुरोध किया गया है तथा उनके अनुभव का लाभ लेने के लिये कार्यवाही करने के कुल सचिवों को निर्देश दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह एविएशन कोर्स पढ़ाने की घोषणा की थी जिसके परिपालन में उच्च शिक्षा आयुक्त ने ये निर्देश जारी किये हैं।
नौ अन्य कॉलेजों में भी होगा एविएशन कोर्स :
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन, नौगांव छतरपुर एवं छिंदवाड़ा में स्थित पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस तथा शासकीय जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज शुजालपुर जिला शाजापुर में भी वर्तमान शैक्षणिक सत्र से एविएशन सेक्टर स्किल कौंसिल के सर्टिफिकेट कोर्स जिनमें शामिल हैं : एयरपोर्ट वेयर हाउस कोऑर्डिनेटर, एयरपोर्ट सेफ्टी क्रू, एयर लाईन्स फ्लाइट लोड कोऑर्डिनेटर, एयरलाइंस केबिन क्रू, फ्लाइट डिस्पैचर, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट एवं एयरलाइंस कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव कोर्स पढ़ाये जायेंगे।