धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की पांचवीं शाही सवारी, दर्शन को उमड़े लाखों श्रद्धालु


स्टोरी हाइलाइट्स

Baba Mahakal Sawari: सावन के पांचवें सोमवार के मौके पर आज बाबा महाकाल की पांचवी शाही सवारी निकाली जा रही है. आज भक्तों को पांच रूपों में बाबा महाकाल के दर्शन होंगे..!!

Baba Mahakal Sawari: उज्जैन में बाबा महाकाल की पांचवीं शाही सवारी निकाली जा रही है. सावन महीने के 5वें सोमवार को महाकाल की सवारी नगर भ्रमण पर निकली. आज भक्तों को पांच रूपों में बाबा महाकाल के दर्शन होंगे.

 

बाबा महाकाल आज अपने होलकर मुखारविंद स्वरूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए निकले हैं. सवारी निकलने से पहले महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में पुजारी ने पूजन किया. सवारी पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव और नंदी रथ पर उमा महेश भी शामिल हैं.

सबसे पहले मंदिर के मुख्य द्वार पर डोल रथ पर सवार होलकर मुखारविंद स्वरूप को सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सलामी दी. फिर तय मार्ग से सवारी क्षिप्रा तट पर पहुंची. यहां, मोक्षदायिनी क्षिप्रा के जल से भगवान का पूजन व अभिषेक किया गया. 

यहां से सवारी परंपरागत मार्ग से आगे रवाना हो गई. नदी के दूसरे तट पर स्थित दत्त अखाड़ा के महंत ने भी बाबा महाकाल का पूजन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी काफी पुख्ता किये गए. जिला प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मचारियों और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया है.