एससी सर्ट बनी, अब एमपी सर्ट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

एससी सर्ट का नाम बदलकर एमपी सर्ट यानी मध्यप्रदेश कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम कर दिया है..!!

भोपाल: राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 14 दिसंबर 2022 को गठित राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंस रिस्पांस टीम यानी एससी सर्ट का नाम बदलकर एमपी सर्ट यानी मध्यप्रदेश कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम कर दिया है तथा इसका नया मोनो भी जारी कर दिया है।