Bhopal: सेंट्रल जेल के बाहर हुए मर्डर के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मात्र 72 घंटे के अंदर गांधीनगर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है।
वारदात में शामिल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी के 4 अभी भी फरार हैं, इनकी तलाश जारी है।
आपको बता दे, कि 9 आरोपियों ने भोपाल सेंट्रल जेल के बाहर सुरेंद्र कुशवाह की हत्या कर वारदात को अंजाम दिया था। मृतक अपने साथी के साथ पैरोल पर बाहर आए बदमाश सतीश खरे को छोड़ने जेल पहुंचा था ।
पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों पर धारदार हथियार से वार किया था। मौके पर ही सुरेंद्र कुशवाह की मौत हो गई थी ।
सभी आरोपी टीटी नगर क्षेत्र के पंचशील के रहने वाले है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद गांधी नगर और टीटी नगर क्षेत्र में बदमाशों का जुलूस भी निकाला।
क्राइम ब्रांच और गांधी नगर पुलिस बाकी के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।