Bhopal: बस में महिला सीट पर बैठने से रोका तो कंडक्टर-ड्राइवर की पिटाई, यात्रियों में दहशत


Image Credit : X

Bhopal: राजधानी भोपाल की सिटी बस में हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। शहर में चलने वाली सिटी बस में एक बार फिर कथित गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जिसमें दो युवकों ने मामूली बात पर सिटी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई कर दी। घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

दरअसल, सिटी बस में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर एक युवक बैठा था। बस ड्राइवर ने युवक को महिला सीट से उठने को कहा। इससे गुस्साए दोनों युवकों ने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह सिटी बस क्रमांक एमपी 04 पीए 4319 शाम 5 बजे सूरज नगर चौक से गुजर रही थी, तभी बाइक पर दो युवक आए और बस रुकवाकर बस में चढ़ गए।

बस में चढ़ दोनों आरोपियों ने महिला यात्रियों के सामने ही ड्राइवर से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। जब कंडक्टर ने उन्हें रोका तो उन्होंने ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिटाई की घटना बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

बदमाशों के हमले में ड्राइवर कृष्णपाल सिंह और कंडक्टर मुनि महेश घायल हो गए। ड्राइवर कृष्णपाल की नाक से खून बहने लगा और कंडक्टर महेश भी घायल हो गया।भोपाल सिटी बस में हुई इस घटना से बस में सफर कर रहे यात्री दहशत में आ गए। बस में पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी सफर कर रहे थे। पिटाई की घटना देख बच्चे घबरा गये और चिल्लाने लगे।

बस चालक कृष्णपाल के मुताबिक बस में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर एक व्यक्ति बैठा था, जिसे उसने उठने के लिए कहा। इसके बाद कुछ ही दूरी पर सूरज नगर के पास दोनों सुवकों ने मारपीट शुरु कर दी।