भोपाल के बागमुगालिया इलाके में टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद 10 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बाग मुगालिया के अरविंद विहार स्थित एक टेंट गोदाम में शुक्रवार सुबह ये आगजनी की घटना सामने आई है।
आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। गोदाम के आसपास कई झुग्गियां और घर हैं। यहां लगी आग के डर से कई लोग अपना सामान पैक करने में लग गए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोदाम में घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही थी। उनका कहना है कि आग लगने से पहले गोदाम से जोरदार धमाके की आवाज आई। इसके बाद गोदाम का टीन शेड करीब 50 फीट दूर जा गिरा।