Bhopal Fire News: भोपाल में एमपी नगर मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

राजधानी भोपाल में लगी भीषण आग, दिखे धुएं के गुबार..!!

Bhopal Fire News: मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रदेश में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। 

आज का ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। यहां भोपाल के एमपी नगर इलाके में स्थित मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं दूर से देखा जा सकता था। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि यह आग कूड़े के ढेर में लगी थी। छोटी सी जगह से लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने से बिजली के कई तार भी जल गये। सौभाग्य से, मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बिना किसी देरी के आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।