Bhopal: टायर फटने से भारतीय सेना का बेकाबू ट्रक, बस से टकराया, 2 जवानों समेत 5 की मौत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Bhopal Road Accident: मामला नेशनल हाईवे-46 का है, जहां सेना का एक ट्रक टायर फटने से बेकाबू हो गया और एक यात्री बस से टकरा गया..!!

Bhopal Road Accident: भोपाल से सड़क हादसे की बड़ी खबर आ रही है। कमला बस ट्रैवल्स की बस के साथ सेना के एक ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सैनिक भी शामिल हैं। वहीं 10 घायलों को भोपाल हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। घटना भोपाल गुना हाइवे नंबर 46 पर पीलूखेड़ी के पास हुई ।

हादसा सेना के ट्रक का टायर फटने से हुआ। बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले के पीलूखेड़ी में ओसवाल फैक्ट्री के सामने सड़क हादसा हो गया। सेना के ट्रक का टायर फट गया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक कमला यात्री बस से जा टकराया। इस हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों और दो सेना के जवानों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 100 और 108 को सूचना दी। प्रशासनिक अधिकारियों सहित डॉयल 100 व 108 वाहन मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया और भोपाल रेफर किया गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे 46 पर देर रात तक जाम लगा रहा।