Bhopal: कृषि मंत्री शिवराज के आवास पर जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन नंदलाला बने मामा


Image Credit : X

Bhopal: मध्य प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रदेश के वरिष्ठ राजनेताओं के घर पर भी जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पर भी जन्माष्टमी उत्सव का आनंद रहा।

पूर्व सीएम और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके अलग अंदाज़ के लिए जाना जाता है। जन्माष्टमी पर भी उनका एक अलग रूप देखने को मिला। वे अपने भोपाल स्थित आवास पर आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में नटखट नंदलाला बन गए हैं और मटकी भी तोड़ी।

इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान डोर थामे दिखीं। वहीं गोविंदाओं ने मामा को गोद में उठा लिया और उन्होंने नारियल से मटकी तोड़ दी।

मटकी फोड़ने के बाद मक्खन मामा पर गिरता रहा। भगवान के भजनों के साथ भक्तिमय माहौल में नंदलाला का जन्मोत्सव मनाया गयाजन्माष्टमी उत्सव के दौरान बीजेपी नेता भी बड़ी संख्या में शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान ने भी बीजेपी नेताओं के साथ भगवान कृष्ण के भजन गाए।

भाजपा नेता भी मामा के सुर में सुर मिलाते दिखआई दिए। गौरतलब है कि जब शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के सीएम थे, तब भी जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता था।