Bhopal Muharram: मुहर्रम पर शहर में निकलेगा पारंपरिक जुलूस, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

शहर में ताजिए निकलने की प्रक्रिया दोपहर से ही शुरू हो जाएगी, बड़ी संख्या में ताजिए, बुर्के और इस्लामिक झंडों के साथ जुलूस शहर के कई इलाकों से गुजरेगा और वीआईपी रोड होते हुए कर्बला पहुंचेगा..!!

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुहर्रम जुलूस के अवसर पर आम जनता की सुविधा के लिए पुराने शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मुहर्रम पर बुधवार को राजधानी में जुलूस निकलेगा।

इस दौरान सैकड़ों ताजिये, बुराक, सवारियां, इस्लामी परचम के निशानों के साथ जुलूस निकालेंगे। ताजिये पुराने और नये शहरों के कई इलाकों से गुजरेंगे और वीआईपी रोड होते हुए कर्बला पहुंचेंगे। इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी शहर का सबसे बड़ा ताजिया किन्नर समाज का होगा। समाज ने 16 फीट का ताजिया तैयार किया है। शहर में 20 से अधिक बड़े और 600 से अधिक छोटे आकार के ताजिये बनाये गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी ताजियों का विसर्जन कर्बला घाट पर किया जाएगा।

मुहर्रम के दौरान चौक के विभिन्न स्थानों पर उलेमाओं द्वारा धार्मिक तकरीरें की जाएंगी। शहर के मुख्य चौराहे पर दूसरे प्रांतों से आए उलेमा तकरीर करेंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम फेस्टिवल कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओसाफ शाहमीर खुर्रम ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मुहर्रम अकीदा के साथ मनाया जाएगा। 

मुहर्रम को लेकर राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। बुधवार को पुराने शहर में मुहर्रम जुलूस के कारण आम जनता की सुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कई इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, कर्बला पर यातायात के दबाव से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शाम 6 बजे के बाद इस रोड पर भारी ट्रैफिक रहेगा.

पुराने शहर, भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, शाहजहानाबाद, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा तिराहा, कर्बला में सभी प्रकार के माल, भारी, वाणिज्यिक और अनुमति प्राप्त वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन कर यातायात प्रबंधन में सहयोग करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात टेलीफोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।