भोपाल: सुबह 9-30 से पहले शुरू नहीं होंगे प्रायमरी स्कूल, आदेश जारी


स्टोरी हाइलाइट्स

10 फरवरी तक लागू रहेगा आदेश

भोपाल जिले में कक्षा 1 से लेकर पांचवी तक के बच्चों के स्कूल 9:30 बजे से पहले शुरू नहीं होंगे। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है। मौसम को देखते हुए ये आदेश जारी किया गया है।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कक्षा 6 से  12 वीं तक की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। यह आदेश 10 फरवरी तक लागू रहेगा।