राजधानी भोपाल के वार्ड 41 में पार्षद पद के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज़ की है। बीजेपी के डॉक्टर रेहान सिद्दीकी ने यहाँ 2620 वोटों से जीत हासिल की है। इस तरह भाजपा ने कांग्रेस की इस सीट पर कब्जा जमा लिया है। यह सीट पार्षद मोहम्मद सगीर के निधन से 25 जुलाई को खाली हो गई थी।
बीजेपी के रेहान सिद्दिकी को कुल 4873 वोट मिले। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मो. फहीम रहे। जिन्हें 2253 प्राप्त हुए। इस तरह डॉ. सिद्धीकी ने 2620 वोटों से जीत हासिल कर ली। यह सीट जीतने के बाद अब निगम के बीजेपी के 59 पार्षद हो गए हैं, जबकि कांग्रेस के पार्षद 20 ही रह गए।
डॉ. रेहान सिद्दीकी को मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय का समर्थक माना जाता है। भोपाल में पार्षद पद के लिए 45% से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले थे। बता दें कि एक पार्षद और जिले के कुल 355 पंच पदों के लिए 5 जनवरी को वोटिंग हुई थी।