Bhopal:  लेक व्यू में मिले दो शव, स्कूटर से बोट क्लब पहुंचे... झील में कूदकर आत्महत्या


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों ने पानी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी, बोट क्लब की ओर जाते समय बीच में सेल्फी प्वाइंट के नीचे झील में दोनों के शव तैरते मिले..!!

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां लेक व्यू पर बड़े तालाब में एक युवक और युवती की लाश तैरती हुई मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। श्यामला हिल्स पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक दोनों ने एक बड़े तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुधवार (24 जुलाई) की सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों ने पानी में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। बोट क्लब की ओर जाते समय बीच में सेल्फी प्वाइंट के नीचे झील में दोनों के शव तैरते मिले।

शुरुआती जांच में पता चला कि युवक-युवती स्कूटर से बोट क्लब पहुंचे थे। जहां दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और उसके बाद दोनों ने झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों के फुट वेयर झील के किनारे बाहर पड़े मिले। उनकी स्कूटर भी वहीं खड़ी थी। नंबरों की जांच के बाद बताया जा रहा है कि मृतक बागसेवनिया इलाके के रहने वाले थे।

महिला की पहचान मृतक दशरथ साहू की पत्नी प्रिया साहू (32) के रूप में की गई है। महिला मकान नंबर 146 विश्वकर्मा नगर बागसेवनिया की रहने वाली थी। मृतक के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि, दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसकी पुष्टि मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद ही हो सकेगी।