Bhopal: स्टेशन के बाहर के बाहर जमा हुआ पानी, प्रशासन की खुली पोल


Image Credit : X

भोपाल स्टेशन के बाहर बने कॉरिडोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, कि भोपाल स्टेशन के बाहर पानी जमा है। वायरल वीडियो ने भोपाल प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। स्टेशन के बाहर के कुछ इलाकों में पानी भरा दिखाई दे रहा, जिससे भोपाल स्टेशन तालाब बना दिखाई दे रहा है। 

भोपाल में अभी एक-दो बार ही बारिश हुई है, प्री मॉनसून एक्टिविटीज़ में ही स्टेशन का ये हाल हो गया है। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में भी राजधानी भोपाल में बारिश हुई जिसके चलते ही हाल बदहाल हो गए। स्टेशन के बाहर पानी जमा होने से यात्रियों की भी मुसीबत हो गई है। सामान के साथ स्टेशन पर आने-जाने लोग भी इससे परेशान हो गए हैं। मजबूरन पैसेंजर्स को पानी के बीच से ही निकलना पड़ रहा है।

ये बात वाकई में परेशान कर देने वाली है। अभी तो राजधानी भोपाल में मॉनसून पूरी तरह से एंटर भी नहीं हुआ और थोड़ी सी बारिश में ही ये हाल हो गया। जब मॉनसून की बारिश शुरू होगी तो बस भगवान ही जाने पैसेंजर्स का क्या हाल होगा।