UP News: यूपी के मेरठ में बड़ा हादसा! भीषण धमाके से बिल्डिंग हुई जमींदोज, चार लोगों की मौत


स्टोरी हाइलाइट्स

UP News: यूपी के मेरठ में आज सुबह साबुन बनाने की फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया. धमाका इतना ज़ोरदार था कि पूरी बिल्डिंग ज़मींदोज़ हो गई. इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे मज़दूर मलबे में दब गए.

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज सुबह साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया. इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. धमाका इतना भयानक था कि आसपास के दो घर भी ढह गए.

राहत एवं बचाव कार्य में जुटा प्रशासन-

दरअसल, फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके से पूरा इलाका दहल गया. ख़बरों की मानें तो इस धमाके में अब तक चार लोगों की मौत भी हो गई. वहीं, करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

धमाके के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है. आशंका है कि बिल्डिंग के मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यह घटना मेरठ के लोहिया नगर इलाके में हुई हैं.