छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका, इन नेताओं ने थामा BJP का दामन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता लगातार इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं..!!

LokSabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस नेता लगातार इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 

बता दें कि छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा सीट से पूर्व विधायक और एमपी कांग्रेस महासचिव गंभीर सिंह ने अपने समर्थकों और कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी की सदस्यता हासिल की. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ये बड़ी सेंधमारी मानी जा रही है. 

पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में ये बड़ी सेंधमारी मानी जा रही है. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर ही जीत हासिल हुई थी, बाकि सभी सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार बीजेपी की नजरें छिंदवाड़ा पर टिकी हुई हैं. यहां पर कांग्रेस के किले को भेदने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है.

छिंदवाड़ा के अलावा मुरैना जिले में भी बीजेपी ने कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी की है. यहां पर आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. इन नेताओं को पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री एंदल सिंह ने भाजपा की सदस्यता दिलाई है. 

नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कई जिम्मेदारी निभाने वाले नेताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ली है. हम बीजेपी में इनका स्वागत करते हैं. बीजेपी अपने आप में परिवार है, एक परिवार के द्वारा चलाये जाना वाला दल नहीं है.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा:

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. इस सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा रहा है, छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां पर आखिरी बार बीजेपी 1997 के उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद से ये सीट कांग्रेस के कब्जे में रही. 

इस बार इस लोकसभा सीट से कांग्रेस ने नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने अभी अपने प्रत्याशी का एलान नहीं किया है. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी ने नाथन शाह को मैदान में उतारा था.