हर किसी काअपना-अपना फोबिया, अपना-अपना डर होता है लेकिन कभी-कभी परिस्थिति किसी को इतना असहज भी महसूस करा सकती है, कि उसकी जान पर बन जाए।
इंटर परीक्षा के दौरान बिहार के नालंदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परीक्षा देने आया छात्र यहां पर बेहोश हो गया। दरअसल ये छात्र जिस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आया था वहां उसके अलावा सभी लड़कियां ही मौजूद थीं।
यानि कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद 500 छात्राओं को देखकर वो छात्र इतना घबरा गया कि अपने होश खो बैठा और गिर पड़ा। इसके बाद तुरंत छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि बिहारशरीफ के अल्लामा इकबाल कॉलेज के छात्र मनीष शंकर का इंटर परीक्षा का केंद्र ब्रिलियन्ट स्कूल में पड़ा. मनीष सुबह परीक्षा केंद्र पर गया तो देखा कि उसके परीक्षा के केंद्र पर सिर्फ छात्राएं है। छात्राओं के बाच खुद को अकेला पाकर वो परेशान होने लगा और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वो बेहोश हो गया। लड़के की चाची पुष्प लता सिन्हा ने भी इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि बिहार में बुधवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के परीक्षा केंद्र का दरवाजा बंद होने के कारण छात्राएं जान जोखिम में डाल कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करती देखी गई थीं।