लोकसभा आम चुनावों के दौरान चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के विमानन विभाग ने एयरो एयरक्राफ्ट दिल्ली से एयर एम्बूलेंस विमान किराये पर लेकर जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर 18 अप्रैल से 19 अप्रैल तक तैनात रखा था ताकि नक्सली प्रभावित क्षेत्र बालाघाट, मंडला एवं डिण्डौरी में मतदान कर्मियों के नक्सली हमले में घायल होने पर उन्हें तुरन्त उपचार हेतु एयर एम्बूलेंस से बाहर किसी अच्छे अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके।
अब उक्त निजी विमानन कंपनी ने एयर एम्बूलेंस का किराया 19 लाख 50 हजार रुपये का बिल विमानन विभाग को भेज दिया है जिसका अब भुगतान करना होगा। हालांकि बालाघाट में भी राज्य शासन का हेलीकाप्टर इसी उद्देश्य से उक्त तिथियों पर तैनात किया गया था परन्तु यह शासकीय होने से इसका किराया अदा नहीं किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा आम चुनावों में भी उक्त नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निजी कंपनियों के माध्यम से एयर एम्बूलेंस तैनात की गईं थीं जिसका करीब 50 लाख रुपयों का बिल विमानन विभाग के पास आया था। परन्तु इस बिल को विमानन विभाग ने चुनाव आयोग को भेज दिया था जिसका अब तक भुगतान नहीं हुआ है। जबलपुर में रखी गई एयर एम्बूलेंस का बिल भी चुनाव आयोग को भुगतान हेतु भेजा जायेगा।