CM मोहन ने की कुरियन की अगवानी, नामांकन के साथ MP से राज्यसभा में एंट्री


Image Credit : X

Rajyasabha Election 2024: मध्य प्रदेश में खाली राज्यसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 21 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। बीजेपी ने पहले ही मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने यहां से केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन भोपाल पहुंच गए हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। दरअसल मध्य प्रदेश में सिंधिया के लोकसभा जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर कई  स्थानीय नेता रेस में शामिल थे, लेकिन बीजेपी ने सभी को दरकिनार करते हुए केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियनको उम्मीदवार बनाया है।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा में जाने के बाद राज्यसभा सीट खाली हो गई थी। 3 सितंबर को राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में राज्यसभा चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 7 अगस्त को राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की गयी थी। राज्य में राज्यसभा चुनाव के लिए 14 अगस्त से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 21 अगस्त को पूरी होगी।

राजन ने कहा कि 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

इस बात को लेकर चर्चा थी, कि बीजेपी मध्य प्रदेश के बाहर से किसी नेता को राज्यसभा भेज सकती है। वर्तमान में मध्य प्रदेश से बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ, एल. मुरुगन, माया नारोलिया सभी भाजपा से और अशोक सिंह कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 से 2 अप्रैल 2023 तक है। जहां बीजेपी की सुमित्रा बाल्मीकि और कांग्रेस के विवेक तन्खा का कार्यकाल 30 जून 2022 से 29 जून 2028 तक होगा, वहीं बीजेपी के सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह का कार्यकाल 22 जून 2020 से 21 जून 2026 तक होगा।