Lok Sabha Election: BJP ने पहली लिस्ट में MP की 24 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, कई सीटों पर बदले चेहरे


स्टोरी हाइलाइट्स

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि 5 सीटों पर होल्ड लगाया गया है. जिन सीटों पर होल्ड लगाया गया है, उनमें इंदौर, धार, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट सीट शामिल है.

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. वहीं, इसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

एमपी के उम्मीदवारों के नाम:

मुरैना - शिवमंगल सिंह तोमर 
भिंड - संध्या राय 
ग्वालियर - भारत सिंह कुशवाह 
गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया 
सागर - लता वानखेड़े 
टीकमगढ़ - वीरेंद्र खटीक 
दमोह - राहुल लोधी 
खजुराहो - वीडी शर्मा 
सतना - गणेश सिंह 
रीवा - जनार्दन मिश्र 
सीधी - डॉ. राजेश मिश्रा 
शहडोल - हिमाद्री सिंह 
जबलपुर - आशीष दुबे 
मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते 
होशंगाबाद - दर्शन सिंह चौधरी 
विदिशा - शिवराज सिंह चौहान 
भोपाल - आलोक शर्मा 
राजगढ़ - रोड़मल नागर 
देवास - महेंद्र सोलंकी 
मंदसौर - सुधीर गुप्ता 
रतलाम - अनीता चौहान 
खरगोन - गजेंद्र पटेल 
खंडवा - ज्ञानेश्वर पाटिल 
बैतूल - दुर्गादास उईके

इन प्रत्याशियों के कटे टिकट:

बीजेपी ने पहली लिस्ट में ग्वालियर से सांसद विवेक शेजवलकर, गुना-शिवपुरी सीट से केपी यादव, सागर से राजबहादुर सिंह, विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, रतलाम से गुमान सिंह डामोर का टिकट काट दिया है. बीजेपी ने इन सभी सीटों पर नए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.