BJP-RSS Meeting: भोपाल में BJP-RSS की बड़ी समन्वय बैठक, संघ, संगठन और सरकार के प्रमुख नेता होंगे शामिल


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

BJP-RSS Meeting: संघ और बीजेपी के बीच तालमेल बिठाने की बड़ी कोशिश हो रही है..!!

BJP-RSS Meeting: भोपाल में शनिवार 20 जुलाई को BJP-RSS की बड़ी समन्वय बैठक होने जा रही है। बैठक में संघ, संगठन और सरकार के प्रमुख नेताओं के  शामिल होने की उम्मीद है।

शनिवार को भोपाल में होने जा रही  BJP-RSS की बैठक को लेकर ये कहा जा रहा है, कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी और आरएसएस यानी संघ के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी और संघ के वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद जग जाहिर हैं।

ऐसे में एमपी में होने जा रही बैठक से कोई अच्छी खबर सामने आ सकती है। यहां संघ और बीजेपी के बीच सामंजस्य बैठाने की बड़ी कोशिश की जा रही है। इसके लिए ही आरएसएस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आयोजित की गई है। 

BJP-RSS के वरिष्ठ नेता करेंगे बातचीत के माध्यम से प्रदेश में संघ से तालमेल की बड़ी कोशिश इस बैठक के दौरान करेंगे।

बताया जा रहा है, कि संघ के मध्य क्षेत्र प्रचारक स्वप्निल कुलकर्णी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं। बैठक मेंबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भोपाल में समन्वय बैठक लेंगे।

भोपाल में होने वाली बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, बीजेपी संगठन के नेता और राज्य सरकार के प्रमुख नेता शामिल होंगे। बैठक में संघ के प्रांत प्रचारक और सीएम मोहन यादव के भी शामिल होने की बात कही जा रही है।

अब तक राज्य में बीजेपी और आरएसएस के बीच गजब का तालमेल रहा है। सीएम मोहन यादव खुद संघ से जुड़े रहे हैं। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्रियों में से ज्योतिरादित्य सिंधिया को छोड़कर सभी कभी न कभी आरएसएस के स्वयंसेवक रहे हैं।