भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी ब्राह्मण के खाते में..वीडी शर्मा के वारिस की तलाश तेज


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सांसद आलोक शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, नरोत्तम मिश्रा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला दौड़ में..!!

भोपाल।मध्य प्रदेश में वीडी शर्मा की जगह कौन लेगा ? इस सवाल का जवाब खोजने के लिए बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए ग्वालियर के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर को प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। बीजेपी के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण पिछले महीने को समाप्त हो गया है। सदस्यता अभियान के बाद अब संगठन चुनाव को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं। विवेक शेजवलकर की नियुत्ति के बाद माना जा रहा है कि संगठन चुनाव के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। वीडी शर्मा की जगह लेने के लिए बीजेपी के कई कद्दावर नेता लॉबिंग कर रहे हैं। दावेदारों में कई सांसद और पूर्व मंत्रियों के नाम शामिल है।

संगठन चुनाव के लिए किसे मिली जिम्मेदारी

संगठन चुनाव के लिए बीजेपी ने विवेक शेजवलकर को प्रदेश चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं, जीतू जिराती, अर्चना चिटनीस, रजनीश अग्रवाल और डॉ प्रभुलाल जाटवा को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान पूरा होगा। उसके बाद यह कमेटी राज्य की बूथों पर बूथ समितियों का गठन करेगी। इसके बाद मंडल अध्यक्षों का चुनाव होगा फिर जिला अध्यक्ष और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

क्या होगा इस समिति का काम ?

ये सभी नेता संगठन का चुनाव कराएंगे। चुनाव अधिकारी बूथ समितियों से लेकर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे। माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 23 नवंबर के बाद होगा। प्रदेश के कई नेता दोनों राज्यों के उपचुनाव में बिजी में रहेंगे इस कारण से फैसला 23 नंवबर के बाद हो सकता है।

दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक

दिल्ली में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी ने एक सप्ताह बाद अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत पार्टी के कई सीनियर पदाधिकारी भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव को लेकर डेटलाइन समेत कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

कौन-कौन से नेता हैं दावेदार ?

वीडी शर्मा की जगह लेने के लिए पार्टी के कई नेता अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। सबसे बड़े दावेदारों में भोपाल सांसद आलोक शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का नाम शामिल है। नरोत्तम मिश्रा के लोकसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें थीं। वहीं, दूसरे नेताओं में देखा जाए तो पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी समेत कई नेताओं के नाम आ रहे हैं।

वीडी शर्मा के नेतृत्व में मिली थी बड़ी जीत

वीडी शर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हुए। इन चुनावों में बीजेपी ने रेकॉर्ड जीत दर्ज की। वहीं, कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने उनके ही कार्यकाल में बीजेपी में शामिल हुए।