केन-बेतवा प्रोजेक्ट में सहयोग नहीं करने पर पन्ना टाइगर रिजर्व के एफडी और डीडी दोनों हटाए गए


स्टोरी हाइलाइट्स

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केन बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर गुरुवार को मंत्रालय में एक बैठक भी हुई..!!

भोपाल: राज्य सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट केन बेतवा परियोजना में सहयोग नहीं करने पर पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा और डिप्टी डायरेक्टर रिपुदमन सिंह को स्थानांतरित कर भोपाल अटैच कर दिया है। दोनों अधिकारियों पर यह भी आरोप है कि पन्ना नेशनल पार्क के कोर एरिया हिनौता में अवैधानिक रूप से चल रहे हैं इको कैंप को बंद करने के संबंध में लगातार मुख्यालय को गुमराह कर रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केन बेतवा प्रोजेक्ट को लेकर गुरुवार को मंत्रालय में एक बैठक भी हुई। बैठक में कलेक्टर पन्ना द्वारा यह जानकारी दी गई कि पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर दोनों ही सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा एक साल से अधिक समय से टाइगर रिजर्व के कोर एरिया हिनौता में एक निजी व्यक्ति द्वारा इको कैंप संचालित किया जा रहा था। 

जबकि, इको टूरिज्म बोर्ड की सीईओ समिता राजौरा ने जब टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेन्द्र झा और डिप्टी डायरेक्टर रिपूदमन सिंह को एक शिकायत के आधार पर यह ध्यान आकर्षित कराया कि इको कैंप कोर एरिया में संचलित किया जा रहा है तो दोनों अफसरों ने उनकी आशंका को खारिज कर दिया। 

यहां तक की पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ असीम श्रीवास्तव ने भी माना की इको कैंप कोर एरिया में ही संचालित हो रहा है और उन्होंने इसे बंद करने के निर्देश दिए। पीसीसीएफ के निर्देश के बाद इको कैंप मनोरंजन केंद्र बंद किया गया। बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर के फिल्म डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर दोनों ने ही मुख्यालय के अवसरों को गुमराह किया। इसलिए उन्हें हटाया गया।         

नाम वर्तमाननवीन 
बृजेन्द्र झाएफडी पन्नासीसीएफ वन विकास निगम भोपाल
रिपुदमन सिंह भदौरियाडीडी पन्नासीएफ, मुख्यालय भोपाल
अंजना सुचिता तिर्कीसीएफ मुख्यालयएफडी पन्ना
मोहित सूद डीएफओ उमरियाडीडी पन्ना
विवेक सिंह प्रशिक्षु भावसेएसीएफ बांधवगढ़डीएफओ उमरिया